आगरा। थाना शमशाबाद क्षेत्र के महरमपुर गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की जान लेने वाली निकली।
पुलिस के अनुसार, मृतक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच तीखा झगड़ा हुआ था। इस झगड़े को शांत कराने और समझौता करने के लिए रात में एक दारू पार्टी का आयोजन किया गया।
लेकिन, इस दारू पार्टी में अचानक पत्नी के पहुंचने से फिर विवाद बढ़ गया। इसी दौरान, पत्नी के प्रेमी ने लाठी से मृतक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के खुलासे से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।