फायदे के लिए पत्नी को नेताओं के साथ सोने, हनी ट्रैप में फंसा माल हड़पने तो प्रोन मूवीज.. खुलकर आया पति- बोला.. पत्नी ने बजा रखा मेरे झुनझुना

Arjun Singh
3 Min Read

आगरा। ताजनगरी आगरा से लेकर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सपा नेत्री जूही प्रकाश और उनके पति योगेंद्र कुमार के बीच चल रही अदावत चर्चाओं में बनी हुई है। बताया जाता है कि बीते दिनों से सपा नेत्री जूही प्रकाश द्वारा अपने पति पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। जूही के आरोपों के बाद पति योगेंद्र कुमार ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर सिलसिलेवार तरीके से जूही प्रकाश के आरोपों का जवाब दिया।

जूही प्रकाश द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिया जवाब

योगेंद्र कुमार के मुताबिक जूही प्रकाश के कारनामे बेहद गहरे हैं। हनी ट्रैप में उसका नाम जुड़ चुका है। 2023 में नोएडा में हुए हानि ट्रैप के प्रकरण में जूही प्रकाश नामजद है। जूही जिस पार्टी से जुड़ी है, उसी पार्टी के लोगों से पैसे ऐंठने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लेती है। विगत में अपने पेट्रोल पंप से लौटकर घर आता था तो रात में वह घर का दरवाजा नहीं खोलती थी। 112 पीआरवी पर सूचना दी जाती थी। उसकी गैरमौजूदगी में घर में क्या होता था, उसकी कल्पना करना मुश्किल है।

See also  सपा सांसद के बयान पर बवाल: झांसी में पुतला फूंका, युवक बोला- संसद की जीभ काटने पर देंगे 2 से 3 लाख का इनाम, सम्मानित भी करेंगे

पोर्न वीडियो पर भी रखा पक्ष

मीडिया के समक्ष जूही प्रकाश द्वारा योगेंद्र कुमार पर पोर्न वीडियो बनाने के बाबत उसने कहा कि यह सब उसकी शादी से पूर्व के जीवन के हिस्से थे। इसके बारे में जूही प्रकाश को सबकुछ मालूम था। जूही प्रकाश द्वारा अपने साथ दोस्तों को सुलाने के जवाब में कहा कि आज तक उसकी पार्टी का कोई नेता या दोस्त घर नहीं बुलाया। जूही प्रकाश द्वारा लगाए अन्य समस्त आरोपों को भी योगेंद्र कुमार ने निराधार बताया।

षड्यंत्र रच जूही ने की मुझसे शादी

31 मई 2024 को जूही प्रकाश ने डीपी सिटी के यहां तहरीर दी जिसमें मेरे पिता व दोस्तों के साथ ही मुझे बलात्कार के केस में नामजद किय। उसी क्रम में समझौते के तहत यह विवाह किया गया। इसकी तहरीर, समझौता व आर्य समाज मंदिर में विवाह का सर्टिफिकेट मौजूद है।

See also  मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 6 बदमाश घायल,लूटपाट और डकैती जैसी घटनाओं में थे वांटेड

फायदे के लिए पत्नी को बसपा नेताओं के साथ सोने को कहा

योगेंद्र ने बताया की उनकी जानकारी में आज तक उनके घर पर कोई बसपा का नेता नहीं आया है, जूही ने जो आरोप लगाए हैं की अपने निजी फायदे के लिए बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के पास जूही को भेजने या सोने को कहा सरासर गलत है।

 

 

 

See also  हरियाणा की आईपीएस अधिकारी पूजा यादव, जिन्होंने विदेशी नौकरी छोड़कर भारत की सेवा के लिए UPSC पास किया
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement