क्या आम लोग हो पाएंगे पुलिस भय मुक्त.? आगरा पुलिस कमिश्नरेट के इन अभियानों से बदलेगी आम लोगों में पुलिस की तस्वीर

Faizan Khan
3 Min Read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

आगरा में पुलिस का लगातार महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है। यह आगरा कमिश्नरेट की एक उम्दा पहल साबित हो रही है। इस अभियान के माध्यम से आगरा पुलिस आम लोगों से जुड़ाव बना रही है साथ ही उनके साथ पुलिस दोस्ताना व्यवहार बनाने की कोशिश भी कर रही है जिस वजह से पुलिस के इस अभियान की लोगो में काफी भी चर्चा भी हो रही है। लोग इससे काफी प्रभावित भी हो रहे है। देखा जा रहा है कि आगरा पुलिस क्षेत्रीय लोगो से अपना जुड़ाव बना रही है और आपराधिक लोगो से ओर इससे सम्मिलित लोगो में अपना खौफ भी बना रही है लगातार अपराधों के रोकथाम के लिए अनेक तरह की कार्यवाही भी हो रही है। आगरा में कुछ दिन पूर्व इसी प्रकार कई कार्यवाही भी आगरा पुलिस द्वारा की गई है जिससे अपराधिक मामलों से जुड़े लोगों में भी भय का माहौल है।

बताते चले लगातार हर एक थाना क्षेत्र में महा जनसंपर्क अभियानों माध्यम से लोगो को जागरूक कर रही है। आम लोगों के साथ आगरा पुलिस एक अनोखे प्रकार से गुटमेल बनाने की कोशिश कर रही है और साथ ही किसी भी प्रकार का उनके साथ क्राइम होता है तो किन सावधानी वह अपनी ओर से बरते और पुलिस को सूचना देने में किसी भी प्रकार का संकोच न करे, आगरा पुलिस का आम लोगों के प्रति यह दोस्ताना व्यवहार से लोग कितना मन से पुलिस का भय निकाल पाएंगे और अपनी समस्या उनके सामने निसंकोच रखने कारगर साबित होगी। यह अभियान कितनी उनकी मदद करेगा यह तो देखने वाली बात होगी, लेकिन फिलहाल आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने एक शानदार पहल छेड़ी है। इससे पुलिस की एक अलग ही छवि निकल कर आ रही है। लेकिन सवाल हमारा क्या जमीनी हकीकत बदल पाएगी..? क्योंकि उच्च अधिकारियो द्वारा उनके अनेक प्रयासों ओर गाइडलाइन जारी की जाती है लेकिन धरातल पर उनकी हवा निकल जाती है। जमीनी हकीकत तो कुछ और हे बयां करती नजर आती है। अगर विभाग के धरातल पर पैनी नजर उच्च अधिकारी बनाए रखे तो काफी हद तक ओर तस्वीर बदल सकती है। आगरा पुलिस का यह जागरूक महा जनसंपर्क अभियान लाभदायक साबित हो।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *