प्रदीप यादव
जैथरा, एटा । जनपद एटा के विकासखंड जैथरा के गांव की महिला ने प्रधान पर ठगी का आरोप लगाया है। जैथरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि आवास दिलाने के लिए पैसे लिए गए हैं।
दहेलिया निवासी पूनम देवी का आरोप है, प्रधान पति कुंवर पाल सिंह ने आवास दिलवाने के लिए 20000 रूपये लिए थे। पहली किस्त के रुपयों से दूसरी किस्त के लिए 5000 रुपए लिए गए हैं। जिसका उसके पास प्रमाण है।
वहीं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि कुंवर पाल सिंह का कहना है, महिला पूनम देवी बेहद गरीब महिला है ।जिसे जरूरत पड़ने पर मैं आर्थिक मदद कर दिया करता था। उधार लिए हुए पैसे उसने वापस किए हैं। मुझे बेवजह फसाया जा रहा है।
थाना अध्यक्ष रामेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया तहरीर के आधार पर अपराध पंजीकृत कर लिया गया है ।मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।