जैथरा (एटा)। कस्बा जैथरा में मंगलवार दोपहर टप्पेबाजों ने एक महिला को झांसे में लेकर उसके कीमती आभूषण ठग लिए। पीड़िता बैंक से केवाईसी कराकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में शातिरों ने उसे बातों में उलझा लिया और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी आशा देवी पत्नी रूपलाल, मंगलवार को करीब दो – ढाई बजे बैंक से केबाईसी करा कर लौट रही थीं। इसी दौरान एक टप्पेबाज उनके पास पहुंचा और धार्मिक आडंबर का सहारा लेते हुए कहने लगे कि उनके घर में परेशानी चल रही है। शातिरों ने महिला को विश्वास में लेकर कहा कि यदि वह अपने पहने हुए सोने के आभूषण उन्हें दे दें तो वे उन्हें शुद्ध कर देंगे, जिससे घर में शांति आएगी। उनकी बातों के जाल में आकर महिला ने अपनी सोने की चेन और अंगूठी उतारकर दे दी।
इसके बदले टप्पेबाजों ने महिला को एक पुड़िया थमा दी,और कहा घर जाकर खोलना और वहां से चले गए। जब आशा देवी घर पहुंचीं और पुड़िया खोली तो उसमें कंकर-पत्थर निकले। तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने तुरंत जैथरा थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी।
थाना अध्यक्ष रितेश ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं। टप्पेबाजों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
थाना अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह के ठग अक्सर बातों में उलझाकर लोगों को निशाना बनाते हैं। बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध घूमते दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और किसी के झांसे में न आएं।
जैथरा में टप्पेबाजी का शिकार हुई महिला, लाखों के आभूषण ले उड़े शातिर
Leave a Comment
