शिव शंकर शर्मा
फतेहाबाद। शनिवार दोपहर आगरा फतेहाबाद रोड पर हुई सडक दुर्घटना मे महिला की मौत हो गई। दिनेश कुमार पुत्र कमरचंद निवासी सिकरारा फतेहाबाद अपनी स्कूटी से अपनी पत्नी राजावेटी उम्र लगभग 30 वर्ष तथा तीन बच्चों को बिठाकर अपनी ससुराल मंगतपुर बाह के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही आगरा फतेहाबाद रोड पर मधुसूदन कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे तभी पिछे आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे राजावेटी सडक पर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई।पति कस्वा स्थिति अस्पताल मे लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने आगरा के लिए भेज दिया गया। इसके बाद आगरा मे भी चिकित्सकों द्वारा राजावेटी को मृत घोषित कर दिया गया। शव को लेकर बापिस सिकरारा मोड पर रखकर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह, उपनिरीक्षक सनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है।