फतेहाबाद। सोमवार सुबह प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस से महिला की कटकर मृत्यु हो गई।महिला का मानसिक विक्षिप्त बताई गई है।
सोमवार सुबह प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस फतेहाबाद स्टेशन पर 5:09बजे पहुंची।जैसे ही रेल ने आगे के लिए प्रस्थान किया तभी एक महिला रेलवे प्लेटफार्म यार्ड के पास लाइन पर अचानक सो जाने से महिला की कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह, आरपीएफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए।
महिला के परिजनों द्वारा रेलवे कोच मे जानकारी करने पर यात्रियों ने बताया कि वह तो फतेहाबाद स्टेशन पर ही उतर गई हैं।मृतका के परिजनों ने आगरा कैंट स्टेशन पर सूचना दी गई। थाना फतेहाबाद पहुंचे मृतका के बेटे अनुपम यादव ने बताया कि मृतका शिवदेवी पत्नी मिठाईलाल उम्र 45वर्ष निवासी महुआरी थाना बरसरी जौनपुर के रहने वाले हैं।मै अपनी माता जी को मेहदीपुर बालाजी इलाज कराने के लिए लेकर जा रही थे। तभी डिब्बे से स्टेशन पर उतर गई।