एटा। एटा जेल के जेलर प्रदीप कुमार कश्यप के आवास पर एक महिला ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। जेल के सामने स्थित जेलर के आवास पर महिला ने हंगामा किया और जेलर पर शोषण के गंभीर आरोप लगाए। महिला का आरोप है कि जेलर प्रदीप कुमार अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध बनाकर उनकी जिंदगी खराब कर रहे हैं।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप-
पीड़िता के मुताबिक, जब प्रदीप कुमार गोरखपुर और आगरा जेल में तैनात थे, तब वह वहां भी आती-जाती थी। अब जब प्रदीप कुमार एटा जेल में हैं, तो महिला ने यहां पहुंचकर उनके खिलाफ आरोप लगाए, जिससे हड़कंप मच गया। महिला ने दावा किया कि जेलर ने अन्य लड़कियों का भी शोषण किया है और उनकी जिंदगी बर्बाद की है।
खींचतान और हंगामे के बाद मामला गर्माया –
घटना के दौरान महिला और जेलर के बीच खींचतान भी हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह पर्सनल मामला लग रहा है। हालांकि, यदि महिला लिखित शिकायत दर्ज कराती है, तो विभागीय जांच और कार्रवाई की जाएगी।
जांच के बाद होगी कार्रवाई –
फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर जेल प्रशासन सतर्क हो गया है। अधिकारी मामले की तह तक जाने और सच्चाई पता लगाने में जुटे हैं। वहीं, इस हंगामे से एटा जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि महिला अपनी शिकायत को आगे बढ़ाती है या नहीं और इस मामले में क्या कानूनी कार्रवाई होती है।