झाँसी।
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के रिक्त पद पर संतोष कुमार देव पांडेय ने सोमवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे बाराबंकी में बीएसए के पद पर तैनात थे।
कार्यालय पहुँचकर कार्यभार संभालने के बाद महिला शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। संघ की अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के निर्देशन में तथा प्रदेश संगठन मंत्री संगीता सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने उन्हें पदभार ग्रहण करने की बधाई दी।
प्रतिनिधिमंडल ने महारानी लक्ष्मीबाई का प्रतीक—तलवार व पगड़ी भेंट कर उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान महिला शिक्षकों ने जनपद में शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों में सुधार तथा शिक्षिकाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
एडी बेसिक संतोष कुमार देव पांडेय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए किए जाने वाले हर सकारात्मक प्रयास में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर किरन लता, प्रीति चौरसिया, रीता सोलंकी, दीपा रायकवार सहित अन्य शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
