किरावली। थाना किरावली क्षेत्र अंतर्गत मिढ़ाकुर चौकी के ग्राम महुअर में आगरा–जयपुर हाईवे पर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के पास संचालित शराब के ठेके के खिलाफ करीब 50 से 60 महिलाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। रोजाना शराब पीकर घर लौट रहे पुरुषों के झगड़ों, मारपीट और घरेलू अशांति से त्रस्त महिलाओं ने एकजुट होकर ठेके पर हल्ला बोल दिया।जानकारी के अनुसार ग्राम महुअर के नजदीक आगरा–जयपुर राजमार्ग पर स्थित अंग्रेजी व देसी शराब के ठेके को लेकर लंबे समय से ग्रामीण महिलाओं में नाराजगी बनी हुई थी। महिलाओं का आरोप है कि ठेका गांव के बेहद करीब होने के कारण आए दिन पुरुष शराब के नशे में घर पहुंचते हैं, जिससे परिवारों में विवाद, मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं और बच्चों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से महिलाओं का सब्र जवाब दे गया।सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण ठेके पर पहुंच गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने ठेके के बाहर लगे बोर्ड को तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख सेल्समैन ने ठेके के अंदर ताला लगाकर अपनी जान बचाई।घटना की सूचना मिलते ही मिढ़ाकुर चौकी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया है।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। महिलाओं की शिकायतों की जांच कराई जा रही है तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में शराब के ठेकों को लेकर लगातार विरोध के स्वर उठते रहे हैं। ग्राम महुअर की महिलाओं का यह आक्रोश एक बार फिर प्रशासन के सामने शराब के दुष्प्रभाव और ग्रामीण सामाजिक शांति का गंभीर सवाल खड़ा करता है।
