सिविल एन्‍कलेव शिफ्टिंग के प्रोजेक्ट पर काम शुरू

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

शीघ्र ही जमीन हस्तांतरण की कागजी औपचारिकता भी होगी पूरी

आगरा: सिविल एन्‍कलेव को वायुसेना परिसर से शिफ्ट कर धनौली,बल्‍हेरा और अभयपुरा गांवों की चिन्हित जमीन पर ले जाने का कार्य तेजी से शुरू होगा और अगर राजनीतिज्ञों व पर्यावरणविदों के आगरा विरोधी काकस ने बेवजह सरगर्मियां नहीं की, तो शुरू हो चुके वित्तीय वर्ष में ही यह फंक्शनल होने की स्थिति में पहुंच सकता है।

सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा ने लिया जायजा

सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधियों ने कुछ प्रमुख जनों के साथ सिविल एन्‍कलेव साइट की मौजूदा स्थिति का आकलन किया । सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के 17 जनवरी ,2023 के जजमेंट का परिणाम प्रभावी होता सा दिख रहा है। अधिग्रहित की हुई जमीन पर निर्माण व अनुरक्षण संबधी गतनिधियां शुरू हो चुकी हैं। सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधियों ने आगरा-कोट हाई वे [State Highway 39 (SH39) ] के खेरिया मोड से एयाफोर्स के मलपुरा ड्रापजोने मोड तक के भाग का भ्रमण किया। मुल्ला की प्याऊ , धनौली में स्थानिये लोगों से मुलाकात भी की।
स्‍थलीय जानकारी के अनुसार एंट्री पॉइंट पर उत्तर प्रदेश पीडबल्यूडी ने गेट लगाने का कार्य ज़ोरों पर शुरू कर दिया है। एक हफ्ते मे गेट बना कर, सिक्योरिटी गौर्ड्स तैनात होने की संभावना है। पूर्व में बनी बाउंड्रीवाल का सुधारीकरण भी शीघ्र शुरू होगा।

See also  आगरा: विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, PPP मॉडल को लेकर बढ़ा विरोध

बाउंड्री वाल दोनों तरफ पुताई का कार्य मेकएनाइस्ड तरीके से करवाया जा रहा है।

बताया गया है कि उ प्र शासन की ओर से काम तेजी के साथ पूरा करने को निर्देशित किया हुआ है। कयास है कि स्वयं मुख्यमंत्री या प्रदेश मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य निरीक्षण करने पहुच सकते हैं। उ प्र सरकार के द्वारा अधिग्रहित जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तांतरित किये जाने की कागजी औपचारिकता भी शीघ्र पूरी होगी।

मेट्रो के लिये भी संभावना

प्रदेश में जितने भी एयरपोर्ट है, उनको मेट्रो रेल सेवा से जोड़ने की योजना है। लखनऊ में यह कार्य हो चुका है,जबकि कानपुर और वाराणसी में होना है। सिविल एयरपोर्ट बनने के बाद आगरा में भी मेट्रो कनेक्टिविटी की संभावनाएं बन चली हैं,हालांकि अभी नागरिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए अनौपचारिक रूप से भी नहीं कहा है। एयर कनेक्टिविटी का विस्तार समूचे क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री अनिल शर्मा ने बताया कि सिविल सोसायटी ऑफ आगरा मेट्रो के मलपुरा तक विस्तार के लिये शासन, प्रशासन, क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश की समाज कल्‍याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्या तथा सांसद राजकुमार चाहर को पत्र लिखेगी।

See also  यूपी में छात्रवृत्ति के नियमों में बड़ा बदलाव: अब बार-बार नहीं करना होगा आवेदन, OTR अनिवार्य
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement