आगरा में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर कार्यशाला

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

आगरा: आगरा में बुधवार को सिम्पकिंस स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान, साइबर क्राइम, एंटी करप्सन कि एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में आगरा के पुलिस उपायुक्त (अपराध) डॉ. राजीव कुमार सिंह, विशेष अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, डिप्टी एस. पी. एंटी करप्शन बिशुन देव, डिप्टी एस पी एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स इरफ़ान नासिर खान और मद्य निषेध विभाग के अधिकारी विमल कुमार उपस्थित रहे।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देती है। नशा करने से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। उन्होंने बच्चों से भविष्य में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई।

See also  फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मदरसा रौशन-ए-इस्लाम में लगाया चिकित्सा एवं जांच शिविर

नगर मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम को एक मिशन मोड के अंतर्गत काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिससे समाज को बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

कार्यशाला में युवा पीढ़ी को नशे लत से आजादी से संबंधित पोस्टर पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मद्य निषेध विभाग के द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी वितरण हुए।

डिप्टी एसपी इरफान नासिर खान ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशानुसार जनपद में ड्रग्स माफियों को चिन्हित कर उन्हें जड़ से ख़त्म करना तथा नशा मुक्त भारत बनाना इस अभियान का लक्ष्य है।

See also  एटा: सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव पर बड़ी कार्रवाई, कुर्क हुआ आलीशान होटल

मद्य निषेध विभाग के अधिकारी विमल साहू ने बताया कि नशे कि मांग कम करने के लिए जोन और जनपद स्तर पर समन्वय स्थापित करके अन्य विभागों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें एक युद्ध नशे के विरुद्ध, तथा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की लत से आजादी दिलाना के लिए गोष्ठी, सेमिनार, रैली, पोस्टर, पंपलेट, बैनर और सोशल मीडिया व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

कार्यक्रम के संचालन श्रीमती सविता कुमारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निर्देशक श्रीमान विजय कुमार, मैनेजर रीता साहा, प्रधानाचार्या नीता गर्ग ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।

See also  अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की भव्य शोभायात्रा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment