World No Tabacoo Day: आईडीए आगरा ने साइकिल रैली और निःशुल्क डेंटल कैंप से फैलाई जागरूकता

Praveen Sharma
2 Min Read
वर्ल्ड नो टोबैको डे: आईडीए आगरा ने साइकिल रैली और निःशुल्क डेंटल कैंप से फैलाई जागरूकता

Agra News, World No Tabacoo Day:आगरा: वर्ल्ड नो टोबैको डे के अवसर पर, इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) आगरा ब्रांच ने शुक्रवार को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इनमें एक साइकिलिंग रैली और फ्री डेंटल चेकअप कैंप प्रमुख थे। इस दौरान लोगों को तंबाकू न खाने की शपथ भी दिलाई गई।

साइकिल रैली से दिया जागरूकता का संदेश

 

IDA आगरा ब्रांच ने ताज साइकिलिस्ट क्लब और आर.आई.ओ.टी. क्लब के सहयोग से एक भव्य साइकिलिंग रैली का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना था। रैली के साथ ही, आईडीए आगरा ब्रांच ने पालीवाल पार्क के पास एक निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप भी लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में दंत चिकित्सकों ने भाग लिया।

See also  हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को विशेष श्रद्धांजलि: राष्ट्रीय खेल दिवस पर झांसी में होगा अनोखा आयोजन, सेना के साइकिलिस्ट होंगे शामिल

कैंसर और मुंह से जुड़ी बीमारियों पर विशेष ध्यान

इस अवसर पर डेंटल एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ. एन. एस. लोधी ने बताया कि वर्ल्ड नो टोबैको डे पर हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने मुंह के कैंसर और मसाला खाने की वजह से मुंह का कम खुलना जैसी समस्याओं वाले लगभग 120 मरीजों की जांच की। उन्होंने दांतों के साथ-साथ गाल के अंदर होने वाले घावों की भी जांच की, ताकि यह पता चल सके कि कहीं वे कैंसर का रूप तो नहीं ले रहे हैं।

संगठन के प्रेसिडेंट डॉ. यूनुस खान और प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. योगेश शर्मा ने लोगों को तंबाकू न खाने की शपथ दिलाई और उन्हें भविष्य में इन आदतों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया। साइकिलिस्ट क्लब की टीम ने भी साइकिलिंग के माध्यम से लोगों को कैंसर के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।

See also  Agra News: जनसमाधान भारत संस्था ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, निजी विद्यालयों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों में बच्चों को भेजने से रोकने की मांग

इस महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. मीरा तोमर, डॉ. शिवालिक शर्मा, डॉ. अभय सिंह, डॉ. खुशहाल सिंह यादव, डॉ. कुशल सिंह, प्रमोट कटारा, प्रदीप यादव, गोपाल अग्रवाल, गोम्या लोधी, आर्यन लोधी, महावीर सिंह, तारा सिंह तोमर, अजय दीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति और सदस्य मौजूद रहे।

 

See also  झांसी: शिवनारायण सिंह परिहार बने यूपी कांग्रेस किसान मोर्चा के बुंदेलखंड जोन अध्यक्ष
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement