शांति देवी डिग्री कॉलेज में अक्षत कलशों का हुआ पूजन एवं वितरण समारोह

admin
By admin
3 Min Read

Agra: किरावली। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन धरा अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से पूर्व 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर घर जाकर अक्षत कलशों का वितरण एवं साहित्य वितरण कार्यक्रम संचालित होगा। इसी श्रृंखला में रविवार को गांव पुरामना स्थित शांति देवी डिग्री कॉलेज में अयोध्या से आए अक्षत कलशों का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विहिप के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार, महंत लक्ष्मीनारायण शास्त्री, संघ के जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, जिला संघचालक मंगलसेन मित्तल एवं विहिप जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

See also  झोलाछाप ने जांच दल को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने कराया मुक्त

राजेश कुमार ने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा अयोध्या में भव्य श्रीराम का सपना देखा था। सदियां गुजरने के बावजूद यह सपना अधूरा ही लगने लगा था। असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था परवान चढ़ने जब लगी, अयोध्या में मंदिर निर्माण की राह आसान हुई। जिन कारसेवकों ने राममंदिर के लिए अपने प्राणों की आहूति दी, उनकी पुण्यात्मा को नमन करते हुए शीघ्र ही हम सभी के समक्ष रामलला अपने धाम में विराजमान होंगे। हम सभी का सौभाग्य है कि रामकाज का यह कार्य हमारे सामने संपन्न हो रहा है।

जिला संघचालक मंगलसेन मित्तल ने आगामी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वनवास काल के दौरान लंका जाने के लिए एक गिलहरी ने जिस प्रकार भगवान श्रीराम के सहारा दिया था, उसी भांति हमें भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए घर घर जाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करते हुए पूजित अक्षतों का वितरण करना है। आगामी दिवसों में वातावरण को पूरी तरह राममय करना हम सभी का लक्ष्य है।

See also  दुकान की दीवार काट हज़ारों की नक़दी समेत सामान उड़ाया

कार्यक्रम का संचालन सह जिला कार्यवाह अभिषेक फौजदार ने किया। इस मौके पर सह संघचालक होतम सिंह, सह जिला कार्यवाह सुधीर कुमार, जिला सह सम्पर्क प्रमुख गोविन्द चौधरी, खंड नगर प्रचारक भरतलाल, दिवाकर, आकाश, जिला संगठन मंत्री एबीवीपी रजत जोशी, कार्यक्रम संयोजक भूपसिंह इन्दौलिया, सत्येंद्र भारद्वाज, आरके इन्दौलिया, उमाशंकर माहौर, चेयरमैन महेंद्र भगत, अशोक शर्मा, डॉ संगीता शर्मा, बबीता पाठक, आरती गर्ग, नीतू रावत आदि मौजूद रहे।

See also  फतेहपुर सीकरी: नगदी और सट्टा पर्ची के साथ युवक को किया गिरफ्तार
Share This Article
Leave a comment