भोगांव। राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु एक्सईएन खण्ड द्वितीय आशीष गुप्ता जी व एसडीओ भोगांव नरेन्द्र वर्मा जी ने आज स्वयं कमान सम्भालते हुये फील्ड में रहकर डिश कनेक्शन अभियान का नेतृत्व किया। दोपहर एक्सईएन आशीष गुप्ता जी कस्वा भोगांव पहुचे और एसडीओ नरेंद्र वर्मा जी और लाइन स्टाफ को लेकर कस्वा के पडुआ रोड़, जामा मस्जिद, छोटा बाजार एवं पीपल मंडी मोहल्ला में मेगा डिश कनेक्शन अभियान चलाया जिसमे 10 हजार से ऊपर के 30 वकायेदारो के कनेक्शन कटवा के बत्ती गुल करवाई गई।
इस दौरान डोर टू डोर नॉक कर 20 कॉमर्शियल कनेक्शन (दुकानो) को चेक कर बिल जमा करने का अनुरोध भी किया गया जिसमे 10 लोगो ने 50 हजार रुपये मौके पर ही जमा कर दिया एवं पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शन की रीचेकिंग की गई। एक्सईएन ने एसडीओ वर्मा को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन स्वयं शाम को 20 कटे हुये कनेक्शन को रीचेक करे व विना वकाया चलता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराय और उस क्षेत्र के लाइनमैन की सेवा समाप्त करे।
इसके उपरांत एक्सईएन व एसडीओ महोदय उपकेन्द्र हन्नूखेडा के अंतर्गत ग्राम राजपुरा पहुचे। मौके पर ही 25 हजार से ऊपर के 8 वकायेदारो के मीटर उतरवाकर उनकी सप्लाई बंद कराई उन्होने संबंधित जेई व लाइन स्टाफ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि विना वकाया जमा किये कोई भी कनेक्शन चलता अगर पाया गया तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।