फतेहपुर सीकरी में बीजेपी के आगे योगेंद्र लोधी ने खींची लंबी लकीर

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
फतेहपुर सीकरी में समर्थन मांगते योगेंद्र लोधी और सुमन राजपूत
  • रोडशो में लूट लिया मजमा, फीकी साबित हुई बीजेपी की रैली
  • निष्कासन के बाद मजबूत नेता बनकर उभरे योगेंद्र लोधी

आगरा। आज मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। राजनीतिक पार्टियों से लेकर निर्दलीयों के समक्ष कड़ी चुनौती थी। अपने को अव्वल साबित करते हुए क्षेत्र की जनता के समक्ष बेहतर तरीके से प्रस्तुत करना था। इसी कड़ी में फतेहपुर सीकरी नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु चल रहे चुनाव प्रचार में जोरदार कशमकश हुई। सपा और बसपा प्रत्याशियों से इतर पूरे कस्बा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजन देई और पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरे योगेंद्र लोधी की धर्मपत्नी सुमन राजपूत पर सभी की निगाहें टिकी रही।

See also  भाजपा विधायक छोटेलाल की फिसली जुबान, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन को योगेंद्र लोधी ने पूरे रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया। किसकी जीत होगी और किसकी हार, लेकिन योगेंद्र लोधी ने अपने शक्ति प्रदर्शन में दिखा दिया कि उनको हल्के में आंकना पार्टी नेतृत्व की भूल साबित होगी। भाजपा प्रत्याशी की रैली शाहकुली से होकर लाल दरवाजा पर समाप्त हुई। रैली में जनसहभागिता नगण्य देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर योगेंद्र लोधी ने हजारों समर्थकों का मजमा जुटाकर पूरा शो ही हिट बना दिया। उनके रोडशो में भारी भीड़ देखने को मिली। भाजपा से निष्कासित होने के बाद योगेंद्र लोधी ने फतेहपुर सीकरी के लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए समर्थन मांगा, कस्बा क्षेत्र की जनता ने उनको हाथोहाथ लिया। विभिन्न स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। योगेंद्र लोधी का रोडशो मटोलीराम की बगीची से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड, होते हुए कार्यालय पर समाप्त हुआ।

See also  *लड़ामदा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिवर का आयोजन

सोमवार से बदल गई स्थिति

बताया जाता है कि सोमवार को ही योगेंद्र लोधी को भाजपा से निष्कासित किया गया, उसके बाद फतेहपुर सीकरी में प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह की सभा भीड़ नहीं जुटने की वजह से स्थगित हो गई। दोनों ही प्रकरणों से योगेंद्र लोधी को जबरदस्त लाभ मिला है। कस्बा क्षेत्र के मतदाताओं की सहानुभूति उन्हें मिलने लगी है। सत्ताधारी भाजपा को इस चुनौती से पार पाते हुए अपने मतदाताओं को थामे रखना बड़ी चुनौती साबित होगी।

See also  मथुरा में हड़कंप: एक्सईएन ने बच्चियों से की छेड़छाड़, एक्सईएन को हिरासत में लिया गया, जांच शुरू
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.