आगरा, प्रीतम शर्मा। सिकंदरा कस्बे में एक युवक ने धार्मिक स्थल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे रुनकता स्थित रेणुका धाम की है।
क्या हुआ था?
रेणुका घाट पर बनी धर्मशाला के पीछे भगवान शंकर का शिवलिंग स्थापित है। मंगलवार की दोपहर एक युवक धर्मशाला की छत पर चढ़ गया और वहाँ से शिवलिंग के ऊपर पेशाब करने लगा। वहाँ मौजूद लोगों ने जब यह घिनौनी हरकत देखी, तो उन्होंने शोर मचाया। युवक भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।
लोगों ने की जमकर पिटाई, पुलिस को दी सूचना
गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद, लोगों ने रुनकता पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुँची। बताया जा रहा है कि युवक रुनकता की छह बिसे जाटव बस्ती का रहने वाला है।
पुलिस बोली- तहरीर नहीं मिली, युवक की तलाश जारी
रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है और युवक की तलाश की जा रही है।
