आगरा : अछनेरा में सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट और वीडियो डालकर युवक ने की आत्महत्या

Jagannath Prasad
4 Min Read
शोशल मीडिया से लिया गया मृतक फाइल फोटो,आगरा : अछनेरा में सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट और वीडियो डालकर युवक ने की की आत्महत्या

युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति ले रही गंभीर रूप, प्रेमिका और उसके परिजनों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

आगरा(किरावली) पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के बीच हमारे समाज के युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर रूप लेती जा रही है। आपसी विवादों को सहनशीलता के साथ सुलझाने के स्थान पर युवाओं में बढ़ता अवसाद उन्हें आत्महत्या की ओर धकेल रहा है।

मृतक द्वारा फेसबुक पर अपलोड किया गया सुसाइड नोट

बीते दिनों में देश के विभिन्न स्थानों पर अपनी पत्नियों के कथित उत्पीड़न से आजिज आकर हुई आत्महत्याओं की घटनाओं के बाद भी लगातार इसमें वृद्धि हो रही है। आगरा में टीसीएस इंजीनियर द्वारा की गई आत्महत्या का प्रकरण थमा भी नहीं था कि जनपद के कस्बा अछनेरा में भी नया प्रकरण सामने आया है।बताया जाता है कि जितेंद्र कुमार उर्फ बंटी बघेल पुत्र राजेंद्र सिंह, अपनी दो बहिनों के बीच इकलौता भाई था। जितेंद्र किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थी। जितेंद्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में बीते 16 फरवरी को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या का कारण, परिजनों को समझ नहीं आया। उन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद परिजनों को मालूम हुआ कि उनके लड़के ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो और सुसाइड नोट छोड़ा था। वीडियो और सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका और परिजनों पर धमकाने और प्रेमिका द्वारा धनराशि हड़पने के बावजूद शादी नहीं करने का जिक्र किया था। यह घटनाक्रम देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। थाना अछनेरा में सुसाइड नोट में नामजदों के खिलाफ तहरीर दी।

See also  विश्व स्वास्थ्य दिवस पर महिलाओं को किया जागरूक

शादी का बहाना लेकर ₹7 लाख हड़पे, इसके बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

मृतक जितेंद्र द्वारा अपने 2:29 मिनट के वीडियो में बोला जा रहा है कि मेरा जिस लड़की से अफेयर था। उसके साथ शादी करना चाहता था। शादी की आड़ में लड़की ने धीरे धीरे लगभग ₹7 लाख हड़प लिए। इसके बावजूद शादी से इनकार किया जाता रहा। अपनी धनराशि वापिस मांगे जाने पर उस लड़की ने अपने परिजनों के साथ मिलकर धमकाना शुरू कर दिया। आए दिन धमकियां मिलने लगी। जिसके बाद मजबूरी में आत्महत्या का कदम उठाना पड़ रहा है।

जितेंद्र की आत्महत्या खड़े कर रही सवाल

See also  गोवा हत्याकांड: बेटे को पिता से मिलने से रोकने के लिए मां ने किया कत्ल, सूटकेस में भरकर ले गई शव

मृतक के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर डाले गए पोस्ट के बाद उसके कमेंट में काफी भावनात्मक टिप्पणियां दर्ज हुई हैं। सभी लोगों ने किसी लड़की के चक्कर में अपना जीवन खत्म नहीं करते हुए फिर से अपनी नई जिंदगी शुरू करने की बात कही है। यही बात आज के वर्तमान समाज को भी समझनी चाहिए। आखिर युवाओं में अवसाद क्यों बढ़ रहा है। किसी गंभीर कारण से पीड़ित होने पर युवा अपनी बात को किसी से कह भी नहीं पाते। जिसके बाद हालात भयावह होने लगते हैं। युवा सिर्फ आत्महत्या को ही अंतिम विकल्प मानकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लेते हैं।

See also  आगरा: 'पुण्य श्लोक' रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती पर संगोष्ठी, महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर

पुलिस कर रही जांच

इस मामले में पीड़ित के परिजनों के मुताबिक थाना पुलिस द्वारा सिर्फ जांच का बहाना लिया जा रहा है। मृतक के मोबाइल की भी तकनीकी जांच नहीं कराई गई है।अभी तक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जरूरत भी नहीं समझी गई है। परिजनों के मुताबिक हमारे घर का इकलौता चिराग बुझ गया, इसके बावजूद पुलिस द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा।

,,घटना की समस्त तथ्यों पर जांच की जा रही है। मृतक के फोन को कब्जे ने लेकर की सीडीआर और सोशल मीडिया अकाउंट की पोस्ट की तकनीकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी
विनोद मिश्रा-थाना प्रभारी, अछनेरा

See also  दीपक तिजोरी ने शाहरुख खान पर उठाया हाथ, डायरेक्टर से मिली कड़ी फटकार; जानें क्या था पूरा किस्सा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement