अछनेरा।( अग्र भारत)जनपद आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र में शनिवार देर शाम ब्यारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मांगरोल जाट निवासी धर्मेंद्र पुत्र गंगावासी (24) तुर्कीया नहर से मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था।भरतपुर-अछनेरा मार्ग पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।घायल युवक को राजगीरों की मदद से अछनेरा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।राहगीरों ने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची अछनेरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
