अग्रभारत
ब्यूरो वृन्दावन
मथुरा। थाना गोविंद नगर पुलिस ने चोरी के 11 वाहनों के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। 11 मोटरसाइकिल, स्कूटर व रेलगाडी का चोरी का सामान व अन्य चोरी के सामान सरकारी तार, मोटर आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है। राहुल पुत्र फारुख निवासी नई बस्ती बद्रीनगर थाना गोविंद नगर तथा इकबाल पुत्र रसीद निवासी नई बस्ती बुद्ध नगर थाना गोविंद नगर को अमरनाथ स्कूल के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने पकडा था।
पूछताछ में 11 के चार वाहन बरामद किए गए हैं। एक विद्युत मोटर, एक घरेलू समर की मोटर, एक बैटरी, एक बण्डल प्लास्टिक केबिल, एक बडी कटर मशीन व दो गिलण्डर बरामद किये गये।