अलीगंज- पटाखों के कारण आए दिन हो रही घटनाओं के मददेनजर प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए स्थानों को चिहिन्त किया है। वही विक्रेता पटाखों की बिक्री कर सकेगा जिसके पास प्रशासन द्वारा जारी किया गया लाइसेंस होगा। बिना लाइसेंस की कोई भी व्यक्ति पटाखे बेंचते पाया जाता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।
उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने पटाखों की बिक्री के लिए तहसील क्षेत्र अलीगंज में गौतम बुद्व इण्टर कॉलेज, जैथरा में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, राजा का रामपुर में रावण दहन मैदान, सराय अगहत में नगला टिकुरियान लिंग मार्ग तथा धुमरी में नकाशा पशु पैठ गंगापुरा को चिहिन्त किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति चिहिन्त स्थानों के अलावा अन्य किसी स्थान पर बिक्री करते पाया जाता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन विक्रेताओं ने लाइसेंस प्राप्त कर लिए हैं वहीं लोग आतिशबाजी की बिक्री कर सकें तथा मानक के अनुसार उन सभी को अग्निशमन मानक के अनुसार उपकरण भी रखने होंगे।