उपराष्ट्रपति ने ताजनगरी के दो भाइयों को दिया हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता का पुरस्कार

उपराष्ट्रपति ने ताजनगरी के दो भाइयों को दिया हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता का पुरस्कार

Rajesh kumar
1 Min Read
उपराष्ट्रपति ने ताजनगरी के दो भाइयों को दिया हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता का पुरस्कार

आगरा। ताजनगरी के उद्योग जगत के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। यूपी दिवस के मौके पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित समारोह में प्रदेश की छह विभूतियों को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित औद्योगिक इकाइयों को भी सम्मानित किया गया।

हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के अंतर्गत आगरा के स्टोनमैन क्राफ्ट्स इंडिया समूह को उत्तर प्रदेश उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्टोनमैन क्राफ्ट्स इंडिया के निदेशक रजत अस्थाना और शिशिर अस्थाना को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदान किया गया।

See also  जैथरा न्यूज: ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान, जे. ई.साहब के फोन की लगातार बजती रही घंटियां, साहब ने संडे को उपभोक्ताओं का फोन उठाना भी नहीं समझा जरूरी

यूपी दिवस समारोह का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

यह सम्मान आगरा के दो भाइयों की कड़ी मेहनत और समर्पण को मान्यता देने के रूप में आया है, जिन्होंने हस्तशिल्प उद्योग में अपनी उत्कृष्टता से न केवल आगरा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

See also  समाजसेवी प्रह्लाद चौहान ने किया अम्बेडकर शोभायात्रा का उद्घाटन
Share This Article
Leave a comment