उपराष्ट्रपति की पत्नी पहुंची गिरिराज जी की शरण

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड गिरिराज शिला का दुग्धाभिषेक करती हुईं।
  • पूजा अर्चना कर गोवर्धन की जलेबी का चखा स्वाद
  • ई रिक्शा से लगाई गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा

मथुरा। सोमवार की सुबह उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ धार्मिक यात्रा पर गोवर्धन पहुंची। वह सबसे पहले गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में स्थित ब्रज वसुंधरा पहुंची। यहां से प्रशासनिक अमला के साथ गिरिराज मुखारविंद मंदिर जतीपुरा पहुंचकर गिरिराज जी की पूजा अर्चना करते हुए दुग्ध अभिषेक किया। जतीपुरा की प्रसिद्ध आलू दही की जलेबी का स्वाद लिया। यहां से ई रिक्शा में बैठकर सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई और राधारानी संगम कुंड पर गिरिराज जी के दर्शन कर मनौती मांगी।

84 कोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

See also  दावेदारी मजबूत करने नेता जी ने कर ली कोर्ट मैरिज, अब पति के सम्मान में नई दुल्हन मैदान में

उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ ने ई रिक्शा से सप्तकोसीय परिक्रमा के दौरान गोवर्धन गिरिराज तलहटी के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने राधाकुण्ड पहुंचकर मुकुट मुखारविंद मंदिर पर पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। इससे के बाद ई रिक्शा से कुसुम सरोवर गोवर्धन मुकुट मुखरबिंद मंदिर पहुंची यहां उन्होंने गिरिराज जी के दर्शन कर वह पूरी तरह आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आईं।

राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचानः योगी आदित्यनाथ

वहीं जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा में एसडीएम कमलेश गोयल, एसडीएम स्वेता सिंह, गोवर्धन सीओ राम मोहन शर्मा और थाना प्रभारी नितिन कसाना आदि को तैनात किया गया। वही परिक्रमा मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

See also  Mathura Crime: विदेशियों को लाकर बेगार करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार

विद्युत कटौती के विरोध में कैंट बिजली घर पर किया प्रदर्शन

See also  Mathura Crime: विदेशियों को लाकर बेगार करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment