अभिषेक परिहार
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव रैपुरा भदोरिया में उधारी के रुपए लेनदेन को लेकर मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर झगड़ा हुआ। जमकर लाठी चंडी चले जिसमें दोनों पक्षों के लोग चोटिल होकर घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मीना देवी पत्नी जितेंद्र सिंह निवासी गांव रैपुरा भदोरिया पिनाहट का आरोप कि वह घर पर खाना बना रही थी तभी गांव के ही कुलदीप, टुंडा, अमरेश, नंदकिशोर, अन्य लोगों के साथ आए और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई जिसमें पति राजहंस, पुत्र चंदू एवं प्रार्थीया घायल हो गई।
वहीं दूसरे पक्ष की राजवती पत्नी नंदकिशोर का आरोप है कि सोमवार को पुत्र कुलदीप गांव में परचून की दुकान पर सामान खरीदने गया था तभी उधारी के रुपए के लेन-देन को लेकर गांव के ही नंदू पुत्र जितेंद्र विवाद हो गया। जिसे लेकर नंदू, सोनू, जितेंद्र ने गाली गलौज करते हुए पुत्र के साथ मारपीट की बचाने आए दोस्त विष्णु के साथ भी जमकर मारपीट की जिसमें वह चोटिल हो गए बचा नहीं आई प्रार्थीया राजवती के ऊपर लाठी डंडे कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया जिसमें वह घायल हो गई।
वही झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। और घायलों का सीएचसी केंद्र पिनाहट में मेडिकल कराया। वही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।