आगरा। भाजपा के जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने पूरे जिले के 26 मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किये। श्यामों मण्डल में विजय सिंह लोधी को मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया है।
शमशाबाद रोड स्तिथि श्यामों मोड़ पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने नवयुक्त मण्डल अध्यक्ष का साफा पहनाकर और फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया और बधाई दी ।
कार्यक्रम मे तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे । आगरा ग्रामीण विधान सभा के सह प्रभारी राकेश बघेल सोनू पचौरी, सुरेंद्र शाक्य, रामवीर तोमर, रुस्तम सिंह लोधी, आजाद वरुण, बी. पी. सिंह प्रधान, मदन तोमर, मोतीराम लोधी, प्रमोद उपाध्याय आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।