आगरा (किरावली) । कस्बा किरावली स्थित मुख्य बाईपास चौराहा के दोनों तरफ सर्विस रोड पर महाबली जमकर गरजा। सर्विस रोड को कब्जाकर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा ध्वस्त करवा दिया गया।
बताया जाता है कि बीते दिनों हाइवे से गुजरने के दौरान डीएम भानु गोस्वामी ने अवैध अतिक्रमण का हाल खुद अपनी आंखों से देखा था। अवैध अतिक्रमण के कारण हाइवे पर मच रही अफरा तफरी का संज्ञान लेकर डीएम ने तत्काल प्रभाव से तहसील प्रशासन को अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में मंगलवार को नायब तहसीलदार अमित मुद्गल ने मय पुलिस फोर्स, हाइवे पर डेरा डाल दिया। मुख्य बाईपास चौराहे के दोनों तरफ तहसील मुख्यालय तक सर्विस रोड पर रखे टिनशेडों और अन्य अवैध कब्जों को ध्वस्त करवा दिया गया।
इस दौरान कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा सिफारिशें भी करवाई गई, प्रशासन के कड़े तेवरों को देख उनकी दाल नहीं गल सकी। तहसील प्रशासन के मुताबिक अभियान को अभी जारी रखा जाएगा।
बुधवार को कस्बा क्षेत्र के अन्य स्थानों कर अभियान को अंजाम दिया जाएगा।