मुजफ्फरपुर। कई बार मजाक करना भी महंगा पड़ जाता है। भाजपा नेता के साथ दोस्त के एक मजाक के कारण उनका चैन-आराम सब छीन गया। भाजपा नेता देवांशु किशोर को मोबाइल पर कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद भाजपा नेता दहशत में आ गए और उसके बाद थाने में केस दर्ज कराने पहुंच गए। इस मामले में धमकी देने वाला भाजपा नेता का दोस्त ही निकला।
भाजपा नेता मंगलवार को थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि उनके दोस्त ने ही उन्हें मजाक में धमकी दी थी। नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष से भाजपा नेता ने कहा कि आवाज पहचानने में उनसे भूल हो गई थी। कॉल करने वाले उनके मित्र हैं। आवाज बदलकर उनसे मजाक किया गया था।
काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार का कहना है कि घटना के संबंध में प्राथमिकी की जा चुकी है। वरीय अधिकारी के जांच और निर्देश के बाद ही पूरा मामला समाप्त होगा। पुलिस का यह भी कहना है कि मामला कोर्ट में जा चुका है। भाजपा नेता को पूरी जानकारी कोर्ट में भी देनी होगी।
उल्लेखनीय है कि मामला दर्ज करने के बाद काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने यह पता लगा लिया था कि भाजपा नेता को किसने कॉल किया था। नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि भाजपा नेता ने करीबी मित्र द्वारा काल कर धमकी देने की बात बताई है।
प्राथमिकी के अनुसार भाजपा नेता ने सोमवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कलमबाग चौक के पास पहुंचे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। उधर से धमकी देते हुए कहा गया कि तुम एक धर्म विशेष के नेता बनते हो। तुमको घर समेत बम से उड़ा देंगे। जब भाजपा नेता ने पूछा कि आप कौन हैं? कहां से बोल रहे हैं? इस पर कॉल पर बात करने वाला शख्स उन्हें गाली देने लगा। भाजपा नेता ने जब नंबर सर्च किया तो प्राइवेट नंबर लिखा मैसेज नजर आया। स्क्रीन पर नंबर नहीं दिखा। भाजपा नेता के प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी।