पुलिस को जब चूहे का करवाना पड़ा पोस्टमार्टम, ये है पूरा मामला

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

चूहे का बरेली के आईवीआरआई में हुआ पोस्टमार्टम

बदायूं । यहां एक अनोखा मामला सामने आया है। इंसानों का पोस्टमार्टम होते हुए सभी ने सुना है पर सदर कोतवाली पुलिस ने एक चूहे का बरेली के आईवीआरआई में पोस्टमार्टम कराया है। इसकी एक हफ्ते के बाद रिपोर्ट आएगी। 3 जगहों की रिपोर्ट के आधार पर चूहे की मौत का कारण पता लगाया जाएगा। मामले में पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सदर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी जिसमें बताया गया कि चूहे को मारने के उद्देश्य से उसकी पूछ पर पत्थर बांधा गया और नाली में डुबोया गया। इसका एक वीडियो भी उन्होंने पुलिस को सौंपा है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने चूहे का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच कर रही है।

See also  आगरा के श्रीरामलीला महोत्सव को नई ऊँचाई; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनकपुरी महोत्सव में होंगे शामिल

पशु प्रेमी ने आरोप लगाया है कि जब वह पनवाड़ी मोहल्ले से गुजर रहा था तब मोहल्ले के मनोज कुमार एक चूहे को नाली में डुबो रहे थे। मनोज ने चूहे की पूछ में पत्थर बांधकर उसे बहती हुई नाली में छोड़ दिया। उसने उस चूहे को नाली से निकाला लेकिन थोड़ी देर बाद चूहे की मौत हो गई। इसका पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मोबाइल से वीडियो बनाया।

वीडियो के आधार पर उसने एक तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने चूहे का पोस्टमार्टम कराया। जिसकी रिपोर्ट 7 दिन बाद आएगी। चूहे की मौत की वजह जानने के लिए तीन अलग अलग जगह से रिपोर्ट आनी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पशु प्रेमी का कहना है कि अगर पुलिस मामला दर्ज नहीं करती है तो वह कोर्ट का सहारा लेगा पर किसी भी हालत में ऐसे लोग को छोड़ेगा जो पशुओं के साथ क्रूर व्यवहार करते हैं।

See also  आगरा: अंशु भटनागर को कायस्थ समाज का आगरा जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया गया
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment