प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी पत्नी, अचानक कमरे में पहुंचा पति और फिर…

Anil chaudhary
3 Min Read
प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी पत्नी, अचानक कमरे में पहुंचा पति और फिर…

Rajasthan News, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में रविवार को दिनदहाड़े एक किराए के मकान में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद पति और पत्नी भागते हुई दिखाई दिए. भागते समय पति के हाथ पर खून दिखने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक मकान में युवक की हत्या की गई थी. इसके बाद भागते हुए पति-पत्नी का वीडियो भी सामने आया. पुलिस ने जांच में पाया कि पति और पत्नी युवक की हत्या के बाद वहां से फरार हो गए. मृतक की पहचान डूंगरपुर के रहने वाले जितेंद्र मीणा के रूप में हुई है.

उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में रविवार को पानेरियो की मादड़ी में किराए के मकान में जितेंद्र की हत्या कर दी गई. सीसीटीवी में हमलावर नजर आए. आरोपी नरसी और डिंपल पति-पत्नी हैं और डूंगरपुर के ही रहने वाले हैं. नरसी के हाथ पर खून भी दिखाई दिया, जिसके आधार पर पुलिस दोनों पति-पत्नी की तलाश में जुटी हुई है.

See also  उपजा के नए जिला अध्यक्ष बने देश दीपक तिवारी वहीं बृजेश कुमार गौतम को मिला जिला मंत्री का पद

पति-पत्नी की तलाश में पुलिस

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि अपने पति के साथ भागने वाली महिला डिंपल भी इस वारदात में शामिल थी. महिला डिंपल मृतक के साथ पिछले कुछ समय से उदयपुर के पानेरियो की मादड़ी में किराए के मकान में रह रही थी. दोनों लिव इन रिलेशन में पिछले 5 महीने से रह रहे थे. पुलिस को मामले में लव अफेयर का केस लग रहा है. पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को खोजने के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया है.

पीठ पर चाकू से किए वार

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मृतक जितेंद्र उदयपुर शहर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत था. महिला भी प्राइवेट अस्पताल में ही नर्स का नाम करती है. हत्या के दौरान मृतक जितेंद्र और डिंपल साथ में ही थे. उसी दौरान डिंपल का पति नरसी कमरे में घुसा और जितेंद्र की पीठ पर चाकू से चार से पांच वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. महज तीन मिनट में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया.

See also  ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पेपर स्प्रे लीक होने से सुरक्षाकर्मियों की हालत हुई खराब

लिव इन रिलेशनशिप में थी पत्नी

उसके बाद पहले नरसी भागता हुआ दिखाई दिया, उसके पीछे-पीछे उसकी पत्नी भागते हुए दिखी. नरसी की पत्नी जितेंद्र के साथ उदयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. लोगों ने दोनों को भागते देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतक जितेंद्र के शव को उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों को खोज रही है.

See also  उपजा के नए जिला अध्यक्ष बने देश दीपक तिवारी वहीं बृजेश कुमार गौतम को मिला जिला मंत्री का पद
Share This Article
Leave a comment