अभिषेक परिहार
आगरा (पिनाहट) । कस्बा पिनाहट के अंतर्गत मोहल्ला नयापुरा में छत पर बैठी वृद्ध महिला को बदलने धक्का मारकर छत से नीचे गिरा दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
आपको बता दें कस्बा पिनाहट क्षेत्र में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा के मोहल्ला नयापुरा निवासी पांचों देवी पत्नी तोताराम उम्र करीब 80 वर्ष वृद्ध महिला शनिवार को सुबह अपने घर की छत पर बैठी हुई थी तभी बंदरों का झुंड आ गया। और वृद्ध महिला को बंदर ने छत से धक्का मार दिया जिससे वह नीचे गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल वृद्ध महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु घायल महिला को हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी बताया गया है।