2025 तक टी. बी बीमारी से मुक्त होगा भारत
आगरा। शुक्रवार को विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में एस. एन. मेडिकल कालेज के टी.बी.एवं चेस्ट रोग विभाग में टी.बी.की जागरूकता एवम् रोकथाम के लिए जन जागरूकता शिविर एवं CME and Adoption Program का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधानाचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने किया और उन्होने बताया कि टी.बी.कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। यह पूर्ण रूप से ठीक हो सकती है यदि इसका इलाज पूरा किया जाये । प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज की समस्त फैकल्टी को निःक्षय मित्र बनाया जाए और प्रत्येक के द्वारा दो मरीजों को गोद लिया जाए। विभाग में डॉ. संतोश कुमार और डॉ. गजेन्द्र विक्रम सिंह प्रत्येक के द्वारा सौ मरीज गोद लिए जा चुके हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सी. एल. यादव ने निःक्षय मित्र योजना के बारे में विस्तार से बताया। टी.बी.एवं चेस्ट रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सन्तोश कुमार ने टी.बी.के मुख्य लक्षणों, जैसे खाँसी आना, बुखार रहना, भूख कम लगना, रात को पसीना आना आदि एवं जाँच, उपचार और निवारण के विशय में बताया। उन्होने साधारण एव बिगड़ी हुयी टी.बी.के बारे में भी बताया और यह भी बताया कि नये निर्देशानुसार टी.बी.की दवा अब सप्ताह में तीन दिन की जगह रोजाना दी जा रही है। टी.बी.विभाग के आचार्य डा. गजेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि टी.वी.का उपचार पूर्ण रूप से सम्भव है और डाट्स प्रणाली द्वारा ड्रग ससिटिव टी.वी.की दवा छः महीने खिलाकर टी.वी.पूर्ण रूप से सही हो सकती है साथ में उन्होंने टी.बी.की रोकथाम के लिए अनेक उपायों जैसे मरीज मुँह पर कपड़ा रखकर खाँसे, इधर-उधर ना थूके, सन्तुलित आहार आदि के बारे में बताया और सभी लोगो से अनुरोध किया कि वो आसपास के जिन भी व्यक्तियो में टी.वी.की संभावना हो ऐसे मरीजों को पहचाने जिससे कि इस रोग की रोकथाम जल्दी हो सके । टी.बी.विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सचिन कुमार गुप्ता ने बताया कि सन् 2025 तक टी.वी.की समाप्ति माननीय प्रधानमन्त्री की प्राथमिकता की योजनाओं में से एक है ।अतः इसको साकार करने हेतु चिकित्सक समुदाय एवं जनमानस दोनो का जागरूक होकर योगदान करना आवश्यक है साथ में डॉ.सचिन कुमार गुप्ता द्वारा ओपीडी में 250 मरीजों को देखा गया और उनको टी.बी०.के लक्षण और उपचार के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जन-जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया और करीब 500 लोगों ने रैली में भाग लिया।
जागरूकता शिविर मे प्रधानाचार्य डॉ० प्रशांत गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी डा० सी० एल० यादव, विभागाध्यक्ष डा० सन्तोश कुमार, डा० गजेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ० सचिन कुमार गुप्ता, अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० सी० पी० पाल, डॉ० रजत कपूर, डीन एकेडमिक्स डॉ० दिव्या श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी डॉ० प्रीति भारद्वाज, डॉ० गीतू सिंह, नर्सिंग कॉलेज के डॉ० अभिशेक यादव उपस्थित रहे। नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और जिसमें पोस्टर के माध्यम से उन्होनें टी०बी० के बारे में बताया। विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे जन जागरण शिविर में 400 से ज्यादा मरीजों को तथा उनके तीमारदारो को शपथ ग्रहण कराते हुये टी०बी० रोग के लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जागरूक किया गया।