जलेसर : जलेसर में रविवार को तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तरुण गौतम के रूप में हुई है, जो नगर के आगरा रोड स्थित शंकर धर्मकांटा के बराबर में रहता था।
जानकारी के अनुसार, तरुण रविवार सुबह करीब सात बजे अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के ही गांव गुदाऊ निवासी लोकेश उर्फ वीकेश पुत्र नर सिंह पाल अपनी बाइक संख्या यूपी 82 ए के 8630 को तेज रफ्तार से चलाते हुए आया और तरुण को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से तरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने बाइक सवार लोकेश को पकड़ लिया, लेकिन तरुण की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें नगर के अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया। आगरा में उपचार के दौरान तरुण ने दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई रतन गौतम ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार लोकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।