मथुरा: महावन तहसील पर लगे समाधान दिवस में पहुंचे युवक ने ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। वह खुद को आग लगाता इससे पहले मौके पर मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने ज्वलनशील पदार्थ पी भी लिया था। युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
युवक का आरोप
रविंद्र पुत्र सुरेश निवासी नगला गिरधर थाना बलदेव का कहना था कि अवैध कब्जे की शिकायत पर उसके घर और भूमि पर राजस्व टीम ने बुलडोजर चला दिया और चक मार्ग निकलवा दिया। इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था तथा राजस्व कार्यवाही की पुनः जांच पड़ताल करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। हाल ही में शिकायतकर्ता द्वारा वृक्षारोपण की जमीन पर कब्जा की शिकायत उसके खिलाफ की गई है। इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया है।
बिना पक्ष रखे अचानक अपने ऊपर डाला पेट्रोल
तहसीलदार सुशील गुप्ता ने बताया कि युवक ने बिना कोई अपना पक्ष रखे अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़काव कर लिया लेकिन पुलिस और डॉक्टर की सतर्कता चलते स्थित को काबू कर लिया गया। युवक का आरोप निराधार है। गजबीर पुत्र बच्चू सिंह निवासी नगला गिरधर की शिकायत पर पूर्व में राजस्व टीम द्वारा चक मार्ग पर माप तोल कर अवैध कब्जा हटवा कर चक मार्ग निकलवाया गया था।
मामले की होगी जांच
तहसीलदार ने बताया कि वृक्षारोपण की जमीन पर कब्जे की शिकायत फिर से की गई है, जिसकी जांच चल रही है। जांच के प्रति रविंद्र को भी निष्पक्ष जांच करने को आश्वस्त कर दिया गया था।
यह घटना समाधान दिवस की उपयोगिता और कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। यदि शिकायतकर्ताओं को न्याय नहीं मिलता और उन्हें आत्महत्या का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ता है, तो यह प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।