अछनेरा।थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की देर शाम सत्तो उर्फ सतेंद्र, पुत्र विजय सिंह, निवासी भडीरी गांव, ने अवैध फाइनेंस कर्मियों की प्रताड़ना का शिकार होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उप निरीक्षक चंद्रभान ने बताया है कि युवक की जेब से बाइक छीनने के कारण मौत को गले लगाने का सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है।
बताया जाता है कि वर्षीय 25 सतेंद्र पुत्र विजय सिंह ने बजाज कंपनी की प्लेटिना बाइक की सर्विस कराने अछनेरा आया था। बाइक की सर्विस कराकर जब वह वापस आया तो कस्बे के अंतर्गत अवैध वसूली करने वाले फर्जी फाइनेंस कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता की और मारपीट करते हुए उसकी बाइक छीन ली।घटना के बाद घर आकर युवक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी ,और अपने कमरे में चला गया ,बहुत समय तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने कमरे देखा तो युवक फंदे पर लटका हुआ देख चीख पुकार मच गई,परिजन युवक को इलाज के लिए ले गए,जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों का आरोप है कि मारपीट कर बाइक छीनने से हताश और निराश युवक ने इस प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 पर दी, और थाना पुलिस को सूचित किया गया।
इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि कस्बा इंचार्ज के संरक्षण में अवैध फाइनेंस कर्मचारी रोजाना वसूली करते हैं। इन अवैध फाइनेंस कर्मियों को क्षेत्रीय पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है, जिससे उनकी गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है।
क्षेत्रीय इंचार्ज से पूर्व में हुई थीं शिकायतें
थाना अछनेरा क्षेत्र के कस्बा इंचार्ज को क्षेत्रीय निवासियों ने अवैध फाइनेंस कर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली की शिकायतें पूर्व में भी कई बार मौखिक रूप से दी थीं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। माना जा रहा है कि कस्बा इंचार्ज और अवैध फाइनेंस कर्मियों की मिलीभगत है, जिसके परिणामस्वरूप एक नवयुवक की जान चली गई।