कोरोना वारियर्स पर पथराव, दरोगा की आंख फूटने से बाल-बाल बची

injured sub inspector rana
injured sub inspector rana

आगरा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये देश भर में लॉज डाउन लोग है और विदित है कि उत्तर प्रदेश में आगरा में सबसे जयादा कोरोना संक्रमण के केस है। इसलिये जनपद आगरा समेत 25 शहरों को संवेदनशील सूची में रखा गया है । प्रदेश के मुखिया की ओर से पुलिस प्रशासन को हर हाल में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश हैं। एत्माउददौला के नुनिहाई चौकी पर पुलिस को भीड़ लगने की सूचना मिली तो दारोगा विकास राणा और सिपाही रविंद्र बघेल बस्ती पहुंचे। भीड़ एक परचूने की दूकान पर लगी थी। दरोगा ने सख्त लहजे में भीड़ को भागने का प्रयास किया मामला बिगड़ गया और गुस्से में दरोगा ने दूकान स्वामी के डंडा मर दिया जो गलती से उसके मुँह पर लगा और उसके मुँह से खून निकल आया। मुँह से खून निकलता देख भीड़ बिगड़ गई और पथराव कर दिया । इस बीच छत से एक युवक ने पुलिस कर्मियों पर ईंट फेंक कर मारी जो दरोगा की आंख पर लगी। दारोगा विकास राणा चोटिल हो गए ।
एत्माउददौला इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि पु​लिस पर हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here