20 परिजनों को जौरा के छात्रावास में किया क्वारंटाइन
जीआरपीएफ में फरीदाबाद में करता है नौकरी
मुरैना। जौरा तहसील के बरेह गांव का रहने वाला सुनील कुशवाह के नागरिकों में दहशत एवं भय का माहौल है। उक्त सुनील सीआरपीएफ फरीदाबाद में नोकरी करता है उसके पॉजीटिव निकलने के बाद प्रशासन ने उसके 20 परिजनों को जौरा लागकर क्वारंटाइन कर बरेह गांव मेें आवाजाही पर रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार बरेह गांव में निवासी मुन्नालाल कुशवाह का पुत्र सुनील फरीदाबाद में सीआरपीएफ में नोकरी करता है 26 अप्रैल को वह अपने गांव बरेह के लिए आया था तथा उसने अपनी स्क्रीनिंग भी जौरा अस्पताल में कराई थी। 27 अप्रैल को सुनील के पास फरीदाबाद कार्यालय से फोन आया कि यहां पर कुछ जवान कोरोना संक्रमित पाये गए है लिहाजा तुम अपना कोरोना जांच कराईये। कार्यालय से आए निर्देश पर सुनील कुशवाह ने मुरैना जाकर कोरोना सेम्पल देकर जांच कराई तथा 28 अप्रैल को ही वह मुरैना क्वारंटाइन हो गया आज 2 मई को रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर बरेह गांव तथा जौरा सहित नागरिकों में दहशत, भय हडकम्प का माहौल देखा गया। सुनील कुशवाह के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन की टीम के बरेह गांव पहुंचने की खबर थी गांव में प्रशासन की टीम ने पहुंचकर सुनील कुशवाह के घर शील्ड कर गांव में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी तथा सुनील के पिता, दादा, 2 बच्चे, पत्नि, चाचा, ताऊ व अन्य परिजनों सहित 20 लोगों को एतियात के तौर पर जौरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास लाकर क्वारटाइन किया गया।