शनिवार को भर्ती हुआ था 4 साल का बच्चा
आगरा। जनपद में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है वहीं संदिग्ध मरीजों की मौत भी हो रही है।
बताया जाता है कि एस एन के नेत्र अस्पताल में शनिवार को लगभग शाम 4:00 बजे 4 साल का बच्चा कोविड-19 संदिग्ध में भर्ती किया गया था उसके बाद लगभग 6:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई।। अस्पताल में इस बच्चे की कोविड-19 की जांच का सैंपल ले लिया गया है । रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा कि बच्चा पॉजिटिव था या नही
शाम 4 बजे किया भर्ती 6 .30 पर हुई मौत
हींग की मंडी निवासी बॉबी की चार साल की बेटी इरशाद को कोरोना के लक्षण थे। जिसके चलते परिजनों ने स्वास्थ विभाग से संपर्क किया। स्वास्थ विभाग की टीम बच्चे को शाम 4 बजे एस एन मेडिकाल कॉलेज ले आई और नेत्र अस्पताल में उसके क्वारंटाइन में रख लिया। इस बीच जाँच हेतु उसका सैंपल भी लिया गया। सायें 6 .30 पर बच्चे ने दम तोड़ दिया।