- घर मे घुसकर मारपीट व पथराव के आरोपी है दबंग
- किशोरी का हाथ तक तोड़ दिया था दबंगों ने
- पीड़ित पक्ष ने सीओ से की शिकायत पुलिस जल्द करे गिरफ्तार
आगरा (पिनाहट) । थाना पिनाहट के कस्बा क्षेत्र मे करीब एक सप्ताह पूर्व दबंगों ने घर मे घुसकर पिता पुत्री को बेरहमी से पीटा व मुकद्दमा लिख जाने के बाद दबंग पीडित पक्ष को राजीनामा के लिये धमका रहै है जिस कारण पीडित पक्ष ने सीओ से मामले की शिकायत की है।
कस्बा के मुहल्ला नयापुरा मे 29 मार्च को शाम करीब चार बजे कुछ दबंगो ने मिलकर मोबाइल की मिस्डकाॅल को लेकर पिता रेवती प्रसाद व बेटी बिट्टो उम्र करीब दस बर्ष के साथ घर मे घुसकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी जिसमे किशोरी का एक हाथ तक टूट गया। वही मामले मे प्रीतम सिह पुत्र रेवती प्रसाद द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना पिनाहट मे 323, 336, 504, 506 के तहत तीन आरोपी ज्वाला आशिफ व अमिताभ बच्चन समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया।
जिसका बाद तीनों आरोपी पीड़ित पक्ष को लगातार धमकाना लगे कि यदि राजीनामा नही किया तो हम जान से मारकर ही जेल जायेगे वही इस सम्बन्ध मे पीडित पक्ष मंगल वार को सीओ पिनाहट हरीशचंन्द्र टमटा से मिला और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की बतादेकि दबंग घर हे फरार चल रहै है। लेकिन पीडित पक्ष को फोन करके धमका रहै है वही आरोपी ज्वाला पूर्व से अपराधी किस्म का इंसान है कई मामलो मे आरोपित है इसलिये पीडित पक्ष को जान माल का भय सता रहा है।
वहीँ पुलिस आरोपियों की तलाश मे लगातार दबिश देने की बात कह रही है थानाध्यक्ष पिनाहट अंजित कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश मे दबिश दी जा रही है। वे जल्द गिरफ्त मे होगे।