ये हैं आगरा के वो क्षेत्र जो रहेंगे 14 अप्रैल तक सील

ये हैं आगरा के वो क्षेत्र जो रहेंगे 14 अप्रैल तक सील
ये हैं आगरा के वो क्षेत्र जो रहेंगे 14 अप्रैल तक सील

आगरा। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते योगी सरकार ने 15 जिलों के संक्रमित क्षेत्रों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैंं। इसमें मंडल के आगरा और फीरोजाबाद जिले भी शामिल हैं। आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 65 और फीरोजाबाद में 9 हो चुकी है। दोनों जिलों को संवेदनशील मानते हुए इनके संक्रमित क्षेत्रों को सील किया गया है। आपको बता दें कि कोरोना के चलते आगरा ने बुधवार को पहली मौत भी हो चुकी है। 14 अप्रैल को देशभर में लागू लॉकडाउन के फैसले के बाद जिलों के सील होने की समय सीमा तय होगी।

रात 12 बजे के बाद से आगरा और फीरोजाबाद के कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों को पूरी तरह से सील
कर दिया जाएगा। सिर्फ पास धारक ही आ जा सकेंगे। आवश्‍यक वस्‍तुओं की होम डिलीवरी करवाई जाएगी । अब तक आगरा में कुल 65 केस कोरोना संक्रमित के सामने हैं। कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है। 8 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।

आगरा शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केसों को देखते हुए 21 क्षेत्रों को हॉट स्‍पॉट माना जा रहा है। इनको रेड जोन श्रेणी में रखा गया है , यहां आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वहीँ फीरोजाबाद में मोती मस्जिद, शीशग्रान मंस्जिद और सलमान फारुकी मस्जिद क्षेत्र सील किय गए हैं।

सरकार के आदेश के बाद से ये रोक के और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। क्षेत्रों में जिला प्रशासन कड़ाई से नियमों का पालन कराएगा। फालतू घूमते लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। आगरा प्रशाशन मास्टर प्लान रोड खंदारी, ताजगंज, नेशनल हाईवे-19 नगला पदी, रेलवे कॉलोनी कैंट को पहले ही सील कर चुका था। रात से बाकी के 21 क्षेत्रों को भी सील कर दिया गया है। इन हॉट स्‍पॉट क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट, पुलिस और डॉक्टरों की विशेष टीमें गठित कर ड्यूटी लगाई गई हैं जो इन क्षेत्रों में लगातार नजर रखेंगी, जबकि कांटेक्ट सर्विलांस टीम ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी जिन्हें खांसी, जुकाम या फिर बुखार आ रहा है। ऐसे लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे।

घर पहुंचेगा जरूरी सामान

जैसे ही न्‍यूज चैनलों पर जिला सील होने का समाचार प्रसारित हुआ लोग अपने अपने घरों से निकल जरुरी सामान का भण्डारण करने में जुट गए और लॉकडाउन का उल्‍लंघन कर दुकानों में भीड़ लग गई है। जबकि सरकार द्वारा यह साफ कहा गया है कि सिर्फ कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र ही सील रहेंगे। साथ ही जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी। जिला प्रशासन ने कहा है कि जिन 25 क्षेत्रों को सील किया जा रहा है उनमें आवश्यक वस्तुओं चाहे राशन हो या फिर हरी सब्जियां व फल की कोई कमी नहीं होगी।

रेड जोन में शामिल जमाती वाले 9 एरिया
आजमपाड़ा, मंटोला, हींग की मंडी, मगटई, तोपखाना, वजीरपुरा, गढ़ैया, साबुन कटरा, सीता नगर शामिल हैं। इन सब क्षेत्रों की निगरानी सीधे पुलिस द्वारा की जाएगी। यह क्षेत्र भी रेड जोन में शामिल हैं।

प्रशासन द्वारा सील किये गए (ब्लॉक) क्षेत्रों का नाम

  • मास्टर प्लान रोड खंदारी, नगला पदी
  • ताजगंज, ताजगंज
  • मोहनपुरा रावली, रावली नार्थ
  • एसआर अस्पताल, रावली साउथ
  • नेशनल हाईवे-19 नगला पदी के पास, नगला पदी
  • रेलवे कॉलोनी कैंट, कैंट
  • कमला नगर, एचपी ईस्ट
  • एमीनेंट अपार्टमेंट खंदारी, नगला पदी
  • कृष्णा विहार जीवनी मंडी, नयाघर मंटोला, मंटोला
  • मगटाई, बिचपुरी
  • हींग की मंडी, छत्ता
  • तोपखाना लेडी लॉयल, लेडी लॉयल
  • वजीरपुरा, एचपी ईस्ट
  • गढ़ैया, ताजगंज
  • साबुन कटरा, एसएन मेडिकल कॉलेज
  • सीता नगर, रामबाग
  • चारसू गेट, एसएन मेडिकल कॉलेज
  • आजमपाड़ा रामनगर, रामनगर किशोरपुरा, जगदीशपुरा
  • चौगरा तेहरा, सैंया
  • सुभाष नगर, शाहगंज प्रथम
  • सुभाष नगर, एचपी ईस्ट
  • हसनपुर, खंदौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here