आगरा। मंगलवार की सुबह अमंगलकारी समाचार, कोरोना संक्रमित के 28 नए मामले सामने आ गए और आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 295 पहुंच गई है। इस नए मामले में 14 मामले ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे। छह मामले नामनेर स्थित निजी अस्पताल से जुड़े हुए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमित हेल्थ वर्कर के संपर्क में आने से तीन अन्य लोगों में पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने से भी तीन लोग संक्रमित हुए हैं, अन्य दो लोगों में और कोरोना की पुष्टि हुई है।
शहर में अब ऐसे लोगों कोरोना से सबकरमित हो रहे हैं जिनकी न ट्रैवल हिस्ट्री है और न विदेश की यात्रा की है और न कभी ऐसे लोगों के संपर्क में आये हैं । पहले जमती तो अब निजी हॉस्पिटल से जुड़े मामले सामने आ रहे है। जिस तरह से लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं उससे तो लगता है शहर में कम्युनिटी ट्रांमिशन शुरू हो चुका है। शहर वासियों को पहले से ज्यादा सावधानी से रहने की जरूरत है। जिस तरह से आंकड़े बढ़ रहे हैं वो प्रसाशन के लिये परेशानी का सबब तो हैं ही आमजन को भी चेता रहे हैं की लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें ।
- 295 कोरोना पोजेटिव डिटेल
- सबसे ज्यादा लगभग 100 जमाती की संख्या, 400 से ज्यादा कोरंटीन,
- दूसरे स्थान पर लगभग 80 पारस अस्पताल से संक्रमित की संख्या,
- तीसरे स्थान पर फतेहपुरसीकरी युवक से संक्रमित की संख्या 24,
- चौथे स्थान पर स्वास्थ विभाग से जुड़े हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 26,
- आगरा में सब्जी विक्रेता और मेडिकल कर्मी के बाद एक चोर ने उड़ाई प्राशासन की नींद, तीनों मामलों से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा हुआ तेज
- आगरा प्रशासन अब तक शहर में 4000 से ज्यादा सैम्पलिंग लेने का कर चुका काम,
- लगभग 24 सेंटरों और घरों में हजारों लोग हैं कोरंटीन