फिरोजाबाद । थाना रामगढ़ के जरिया में दो भाइयों के मध्य विवाद में गोली चली जिसमें एक बालिका सहित महिला घायल हो गयी जिसे परिजन उपचार के लिये जिला अस्पताल ले गए ।
थाना रामगढ़ के जरिया निवासी अमन का अपने भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा है। आज गुरुवार की दोपहर को विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि अमन ने अपने भाई पर गोली चला दी । लेकिन सयोग से भाई तो बच गया परन्तु वहां खड़ी ममता देवी पत्नी परषोत्तम एवं 10 वर्षीय सोना पुत्री मुकेश को गोली लग गयी।
गोली चलने की आवाज सुन कर भीड़ इकट्ठी हो गयी। आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाये जहाँ उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी एवं थाना रामगढ़ प्रभारी ट्रामा सेंटर पहुच गये परिजनों से जानकारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये।