कान्हा के गांव में प्रवेश प्रतिबंधित, गोवर्धन में बरती जा रही सतर्कता

रमजान के मौके पर गोवर्धन में लोगों ने सामूहिक नमाज से बनाई दूरी, मस्जिदों पर कुछ ऐसा है नजारा
रमजान के मौके पर गोवर्धन में लोगों ने सामूहिक नमाज से बनाई दूरी, मस्जिदों पर कुछ ऐसा है नजारा

औरंगाबाद, डाउनशिप क्षेत्र को किया सील

मथुरा। गोकुल नगर पंचायत के कस्बावासियों की मांग पर नगर पंचायत ने गोकुल के सभी प्रवेश मार्गों को बेरीकेडिंग कर पूरी तरह से बंद कर दिया है। गोकुल बैराज से मुरलीधर घाट को जाने वाले रास्ते पर बैरीकेडिंग कर दी गई हैं। यहां से आने जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है। गौकुल के अंदर से यशोदा घाट और नंदभावन आदि की ओर जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिये गये हैं। गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने बताया कि कोरोना बीमारी के प्रसार को देखते हुए गोकुल नगरवासियों की मांग है कि गोकुल को जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से रोक दिया जाये। दूध, सब्जे आदि के कारोबारी गोकुल के अंदर से गाडियां लेकर जा रहे हैं।

कान्हा के गांव गोकुल में गोकुल बैराज से मुरलीधर घाट को जाने वाले रास्ते को नगर पंचायत के सहयोग से लोगों ने पूरी तरह सील कर दिया।

गोकुल की गलियों में इनकी वजह से भीड लग जाती थी। कुछ युवक लगातार मोटरसाइकिल आदि से गोकुल की गलियों मे आ जा रहे थे उनसे भी लोगों को परेशानी थी। लोगों की मांग है कि एक एक कर गोकुल के जाने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाये। व्यवस्था की गई है कि इन सभी बेरीकेडिंग पर युवक दो दो घंटे की पहरेदारी करेंगे। बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को गोकुल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। दूध सब्जाी वालों को भी बता दिया गया है कि वह गोकुल के अंदर किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं करेंगे।

गोकुल के अंदर प्रवेश करने से पहले आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। इस बारे में महावन थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है जिससे किसी भी तरह की विवाद की स्थिति से बचा जा सके और पुलिस का समय पर सहयोग मिल सके। जबरदस्ती करने वालों के खिलाफ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। महावन थाना अध्यक्ष से मांग की गई है कि जो लोग गोकुल के नहीं हैं अगर वह गोकुल में आने का प्रयास करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। गोकुल के अंदर होकर महावन, रमणरेती, प्रेम नगर, चिंताहरण दाउजी आदि को जाने के रास्ते हैं। यहां तक गोकुलवासियों के रिश्तेदार और मित्रों को भी आने की अनुमति नहीं होगी।

कान्हा के गांव गोकुल में गोकुल बैराज से मुरलीधर घाट को जाने वाले रास्ते को नगर पंचायत के सहयोग से लोगों ने पूरी तरह सील कर दिया।
दूसरी ओर औरंगाबाद और टाउनशिप क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया कर दिया है। साथ ही मेडिकल स्टोर, परचून की दुकान जनरल स्टोर, सब्जी मंडी व सब्जी की दुकानों को भी बंद करने के आदेश दिये गये हैं। पुलिस लगातार माइक से इस बात की घोषणा कर रही है।

कोरोंना योद्धा बन स्वयं धर्मा फौजी करा रहे है गांव में सेनेटाइजर
कोरोंना जैसी आपदा में कड़ी मेहनत करके दौड़ धूप में कोरोंना जैसी खतरनाक बीमारी से धर्मा फौजी एक योद्धा के रूप में कोरोना संक्रमण से बचाव को गांव में इस आपदा की घड़ी में स्वयं घर घर व गलियों में जाकर सेनेटाइजर करा रहे हैं। लगातार तीसरे दिन शनिवार को गांव के मजरा घड़ी मंगली में सेनेटाइजर से गलियों को सेनेटाइज कराया। स्वयं धर्मा फौजी उर्फ धर्मेंद्र परिहार एक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here