ग्रामीणों ने लगाए नो एंट्री के बैनर

ग्रामीणों ने लगाए नो एंट्री के बैनर 
ग्रामीणों ने लगाए नो एंट्री के बैनर 

-कोरोना वायरस के चलते बाहरी लोगों को रोकने के लिए ग्रामीणों ने उठाया कदम

खेरागढ़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए खेरागढ  क्षेत्र के गांव खानपुर के ग्रामीण सावधानी बरत रहे हैं  खानपुर की घनी आबादी वाले गांव के लोगों ने गांव के बाहर रोड पर  बांस बल्ली के बैरियर लगाकर बाहरी लोगों को गांव में घुसने से रोका जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस दौर में मेहमानों को भी दूर की राम राम कही जा रही है ,रिस्तेदारो का आना भी शक्त मना है ताकि किसी भी तरह लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे हैं। और ग्रामीणों ने बताया कि हमने गांव में सामूहिक रूप से खेले जाने वाले सभी खेल बंद कर रखे जो बच्चे है वह घरों में रह रहे हैं।

 खेरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कागारौल मार्ग स्थित गांव खानपुर के रोड पर ग्रामीणों ने गांव के दोनों तरफ रविवार को बांस वाली के बैरियर लगाकर कोरोना वायरस का लॉक  डाउन बाहरी लोगों का गांव में आना सख्त मना है लिख दिया है इस रास्ते भिलावली,समाधि,विधोली आदि गांवों के शार्टकट रास्तों से जाने वाले बाइक सवार साइकिल सवार, को पैदल वालों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है गांव में ठेल ढेकेल बालों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। जिन्हें सामान लाना है वह बाजार से लेकर आए बाहरी लोगों को गांव में अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है। इस दौरान लखमीचन्द ,मनोज कुमार,सुरेन्द्र सिंह उदयभान सिंह,विजयपाल सिंह,अजय कुमार ,मोती सिंह,रवी, रिंकू , बच्चू सिंह आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here