कोविड-19: गांव बिल्टीगढ़ में जुटे नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक

कोविड-19: गांव बिल्टीगढ़ में जुटे नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक
कोविड-19: गांव बिल्टीगढ़ में जुटे नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक

फिरोजाबाद।विकासखंड खैरगढ़ की ग्राम पंचायत बिल्टीगढ़ में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक चाइनीज वायरस जनित नोविल कोरोना महामारी से बचाव के विभिन्न प्रयासों में जुटे हुए हैं। जिसके अंतर्गत सैनिटाइजेशन जागरूकता कार्यक्रम और सामाजिक दूरी के प्रयास किए जा रहे हैं।

ग्रामसभा बिल्टी गढ़ में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुहेल कांत शर्मा ने ग्राम प्रधान पति प्रदीप राजपूत के सहयोग से अपनी टीम गठित कर ग्राम पंचायत में दवा का छिड़काव किया। गांव के युवा मंडल की सहायता से ग्राम पंचायत की समस्त गलियों, मोहल्लों में दवा का छिड़काव स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। टीम ने घर-घर जाकर दवा का छिड़काव किया। इस दौरान सैनिटाइजेशन टीम ने ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थल, प्राचीन मंदिर, आंगनवाड़ी केंद्र, भारत गैस सर्विस, आदि जगहों को सैनिटाइज किया।

गांव में अंदर प्रवेश करने के लिए ग्राम सभा के प्रत्येक गांव के रास्ते पर बैरियर लगे हुए हैं। जिससे कि कोई बाहरी व्यक्ति गांव के अंदर प्रवेश न कर सके। गांव में कोरोना बचाव टीम का गठन किया गया है। जिससे ग्राम पंचायत के सभी बैरियर की व्यवस्थाओं की देख रेख की जा रही है। बिल्टीगढ़ रघोल के बैरियर की व्यवस्था कशिश चौहान और चंदन चौहान, बिल्टीगढ़ देवजीत के बैरियर की व्यवस्था जॉनी राजपूत , प्रवेंद्र राजपूत हरिशंकर राजपूत की देखरेख में चल रही है।यह गांव के सभी युवा बैरियर पर दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुहेल कांत शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के सभी स्वयंसेवक गांव में सामाजिक दूरी बनाने की पहल कर रहे हैं। साथ ही सैनिटाइजेशन और कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं। जिससे ग्राम पंचायत के सभी लोग इस खतरनाक संक्रमण से बच सकें।

जिनमें सौरव सविता, शीलेश, अजय कांत, विशाल लोधी, अनिल लोधी, भानु लोधी, गजेंद्र, अफजल अली, रंजीत लोधी, बबलू चौहान, नंदू सविता, कशिश चौहान एवं ग्राम प्रधान पति प्रदीप राजपूत आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here