Methods for Improving Your Memory: याददाश्‍त बढ़ाने का तरीका

अक्‍सर हम चाभी रखकर कहीं भूल जाते हैं या किसी जरूरी डॉक्‍यूमेंट को इधर उधर रख देते हैं, फिर कहां रखा ये याद नहीं रहता.

आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपनी याददाश्‍त को बेहतर बना सकते हैं।  

फोकस को अटेंशन दें

प्रयास करें कि जब आपपढ़ाई कर रहे हैं तो उस जगह पर किसी तरह का डिस्‍ट्रेक्‍शन ना हो.जैसे, टीवी, रेडियो, बच्‍चे या दोस्‍त आदि ना हों.

आप कुछ फ्लैश कार्ड, कलरफुल नोट आदि पर लिखकर उसे दीवार या बोर्ड पर चिपका सकते हैं. इन्‍हें बार बार देखने से भी ये दिमाग में अटक जाते हैं.

विजुअल कॉन्‍सेप्‍ट

कोशिश करें कि आप अधिक से अधिक मटेरियल को पढ़ें, इंटरनेट पर रिसर्च करें, उस विषय पर टीचर या दोस्‍तों के साथ चर्चा करें.

रटने से बचें

याद रखने के लिए आप एक तरीका निकालें जिसे आप या तो कविता, गीत, चुटकुले, पहेलियों की तरह याद कर लें. ये आपको रीकॉल करने में मदद करेंगी.

Fill in मानसिक व्यायाम, सही आहार, शारीरिक व्यायाम, ध्यान, और रचनात्मक गतिविधियों से मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ाएं और अपनी याददाश्‍त को बेहतर बनाएं .