यूरिक एसिड को कंट्रोल करेंगी ये 5 देसी चीज, खर्चा 10 रुपए से भी कम

 शरीर में अगर यूरिक एसिड बढ़ जाए तो इम्यूनिटी सिस्टम सही तरह काम नहीं कर पाता है. 

यूरिक एसिड क्रिस्टल्स में बदलकर उंगलियों के जॉइंट में अटक जाता है, जिससे बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है.

ऐसे में यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने में कुछ घरेलू उपाय मददगार हो सकते हैं. 

आंवला (Amla)

आंवले में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स कूट-कूटकर भरा होता है, जो शरीर में सूजन को बढ़ने से रोकता है। 

धनिया (Coriander)

सूखा धनिया यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स को खत्म कर शरीर से बाहर फेंकने में मदद करता है।  उन्हें धनिया की चाय या काढ़ा पानी चाहिए.

नीम ( Neem)

यूरिक एसिड क्रिस्टल्स को बाहर निकालने में नीम भी मददगार होता है। यूरिक एसिड की समस्या खत्म करते हैं. नीम बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का भी काम अच्छी तरह करता है.

गिलोय (Giloy)

 गिलोय यूरिक एसिड लेवल को बढ़ने और सूजन को कम करने में मदद करता है. यह किडनी को सही तरह काम करने में भी हेल्प करता है.

 हरड़ (Harad)

हरड़ में डिटॉक्सिफाइंग वाले तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में अटके टॉक्सिंस और यूरिक एसिड को बाहर निकाल फेंकता है।