नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉकडाउन के कठिन समय में कड़ा फैसला लेते हुए इमीग्रेशन (आव्रजन) को अस्थाई रूप से बन्द करने का फैसला ले लिया है। ट्रंप के फैसले पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षियों का कहना है कि ट्रम्प इमीग्रेशन पर रोक लगाने के लिए महामारी और लॉकडाउन के समय गलत का इस्तेमाल कर रहे है । ट्रंप ने आपने इस कदम की सराहना करते हुए कहा है कि इससे अमेरिकी नागरिकों के लिए नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे।
देखने वाली बात ये है कि पिछले चार हफ्तों में दो करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने अपने रोजगार खोने का दावा किया हैं। इसके मद्देनजर ट्रम्प ने फैसला लिया है ट्वीट करते हुए आप्रवासियों को “अदृश्य दुश्मन से हमले का हवाला देते हुए कहा कि इससे अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ेगा।”
इमीग्रेशन के इस फैसले में स्पष्ट रूप से ये भी नही बताया गया कि इसमें किन देशों पर रोक रहेगी। अस्थायी कार्य वीजा वाले छात्रों और व्यावसायिक कार्य हेतु आये यात्रियों को छूट जारी रह सकती है।आने वाले समय में ट्रम्प को इस पर भारी विरोध झेलना पड़ सकता है । तो वही समर्थक इस फैसले से खुश है ।