आगरा (बरहन)। थाना क्षेत्र के खांडा गावं का रहने वाले नितिन उर्फ विक्रम धाकरे (26) पुत्र सुरेंद्र सिंह धाकरे की पत्नी रानी और प्रेमी प्रताप के साथ मिलकर किसी धारदार वस्तु से गला काटकर हत्या कर दी।लॉकडाउन के चलते विक्रम अपनी पत्नी और अपने एक बच्चे के साथ अपने खाड़ा गांव करीब 5 दिन पहले नोएडा से आया था। म्रतक विक्रम के पिता सुरेद्रं सिंह का कहना है कि उनकी पुत्र वधू रानी और उसका प्रेमी प्रताप ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है ।
दरसल गुरूवार की बीती रात को मृतक विक्रम अपनी पत्नी रानी के साथ अपने कमरे में देर रात्रि को आराम से खाना पीना खा कर सो गए थे । विक्रम की माँ कृपा देवी मकान ऊपर बने कमरे में सो रही थी। मृतक का छोटा भाई पड़ोस में अपनी मौसी के यह सोया हुआ था। करीब रात 1:30 मिनट पर रानी ने चीख पुकार करना शुरू कर दिया। चीखते चिल्लाते वह अपनी सास कृपा देवी के पास पहुंची और बोली कि विक्रम ने फांसी लगा ली है जैसे ही कृपा देवी नीचे आयी तो उसकी आँखें फटी की फटी रह गयी । उन्होंने देखा कि उनका लड़का लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था। माँ कृपा देवी की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए । मृतक विक्रम का किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गयी थी जो कि किसी एक आदमी काम नहीं लगता । परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर मृतक विक्रम के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये आगरा भेज दिया और पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शक के आधार पर अनिकेत पुत्र धरवेंद्र को भी हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है ।
प्रात 4:00 बजे मृतक के भाई अमित ने सभी रिश्तेदारों को सूचना देकर बताया कि अब हमारा बड़ा भाई विक्रम इस दुनिया में नहीं रहा भाभी ने उसको मरवा दिया है। म्रतक के पिता सुरेद्रं सिंह ने थाना बरहन में पुत्र वधू और प्रेमी प्रताप के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गयी है ।
मृतक विक्रम के पिता सुरेंद्र सिंह के अनुसार विक्रम की शादी 4 वर्ष पूर्व रानी पुत्री भूरी सिंह निवासी कुकथला थाना अछनेरा आगरा से हुयी थी । मृतक का करीब डेढ़ वर्ष का एक पुत्र मौजूद है। शादी के बाद से ही रानी के चाल चलन कुछ ठीक नहीं थे। पुत्र के बार-बार समझाने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई । रानी का दिल अपनी बुआ के लड़के प्रताप पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी खाण्डा से लगा हुआ है । उसका बेटा सेक्टर 5 नोयडा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। रानी और प्रताप का प्रेम प्रसंग शादी से पहले ही चल रहा था क्योंकि प्रताप रिश्ते में रानी की बुआ का लड़का लगता है। प्रताप रानी से अक्सर मिलता रहता था ।