थाने पर अवर अभियंता को अकेला छोड़ने और उस पर दवाब बनवाने का कौन जिम्मेदार?, अपने अधिकारी की पिटाई के बावजूद खामोश हुआ विद्युत विभाग

Jagannath Prasad
4 Min Read

 

उच्चाधिकारियों और पुलिस की जुगलबंदी से राजीनामे की लिखी गई पटकथा

अग्र भारत संवाददाता

आगरा(किरावली) थाना अछनेरा के गांव अंगनपुरा में बीते दिनों अवर अभियंता की दबंग द्वारा पिटाई एवं सरकारी अभिलेख फाड़े जाने की घटना तूल पकड़ती जा रही है। इस पूरे मामले पर विद्युत विभाग के आलाधिकारियों की चुप्पी सभी को हैरान कर रही है।

बताया जाता है कि अड़तालीस घण्टे बीतने के बावजूद इस मामले में थाना अछनेरा पुलिस कार्रवाई के नाम पर शून्य है। उधर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहा है। अपने विभाग की खातिर जो अवर अभियंता मौके पर गया, उसके साथ आपराधिक घटना हुई, इसके बावजूद उसी अवर अभियंता के सामने बेहद दवाब की स्थिति बनने लगी है। बताया जा रहा है कि अवर अभियंता के प्रकरण में मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो ने पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ है। अवर अभियंता के साथ घटना होने के बाद उनके साथ जिस हद दर्जे की राजनीति का शिकार उनको होना पड़ा।

See also  Agra News: डेरी संचालक को लगी पचास लाख की चपत

थाने पर विभागीय लोगों ने ही छोड़ दिया साथ, पुलिस ने राजीनामे का बनाया जमकर दवाब

वायरल ऑडियो के हवाले से बताया जा रहा है कि अवर अभियंता घटना के बाद जब थाने पहुंचे तो उनके साथ कोई भी विभाग का उच्चाधिकारी नहीं था। स्थानीय स्तर के कुछ छुटभैया लोगों ने अवर अभियंता पर दवाब बनाना शुरू कर दिया, इसके बाद थाने पर भी उनके साथ ही यही स्थिति रही। अवर अभियंता पर इतना मानसिक दवाब बनाया गया कि स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर होने लगी। अवर अभियंता दवाब से बचने के लिए थाना छोड़कर कहीं चले नहीं जाएं, इसके लिए उनकी गाड़ी की चाबी तक निकाल ली गई। थाने पर बार बार एक जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि का नाम गूंजता रहा, उसके दवाब के कारण अवर अभियंता के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होगी।

See also  नीतीश कुमार खटखटाएंगे लालू यादव का 'दरवाजा'? अशोक चौधरी का धमाकेदार बयान, सियासी बवंडर तेज, होने को है कुछ बड़ा

अधिशासी अभियंता बोल रहे एफआईआर हो गई, अधीक्षण अभियंता बोले जानकारी नहीं, थाना प्रभारी बोले समझौता हो गया

अवर अभियंता के प्रकरण में थाना प्रभारी से लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों, सभी की बातों में पूरा विरोधाभास देखने को मिल रहा है। अधीक्षण अभियंता से वार्ता करने पर बताया गया कि उन्हें इस गंभीर प्रकरण की कोई जानकारी स्थानीय अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई है। अधीनस्थों से रिपोर्ट तलब करके आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अधिशासी अभियंता किरावली के मुताबिक अवर अभियंता की तहरीर पर थाना अछनेरा में अभियोग पंजीकृत हो गया है। उधर प्रभारी थाना निरीक्षक का कहना था कि गांव के एक प्रधानपति की भूमिका पर इस मामले में समझौता हो गया है। अवर अभियंता अब कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

See also  घोटालेबाज बिल बाबू की मेहरबानी से घर बैठे वेतन डकारता रहा सहायक अध्यापक, सहायक अध्यापक ने विभाग को लाखों रूपए की लगा दी मोटी चपत

अवर अभियंता को छोड़ा उसके हाल पर

वायरल ऑडियो में इस बात का बार बार जिक्र किया जा रहा है कि अवर अभियंता ने समझौता करके अच्छा नहीं किया। आगे की स्थिति में गांवों में कोई अधिकारी विद्युत चोरी रोकने हेतु कैसे जा सकेगा। अवर अभियंता की तरफ से बार बार बोला जा रहा है कि वह तो कार्रवाई चाहते थे, लेकिन उच्चाधिकारियों ने उनका साथ नहीं दिया। थाने पर भी उनके साथ दवाब की रणनीति बनाई गई।

See also  घोटालेबाज बिल बाबू की मेहरबानी से घर बैठे वेतन डकारता रहा सहायक अध्यापक, सहायक अध्यापक ने विभाग को लाखों रूपए की लगा दी मोटी चपत
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.