ड्यूटी पर खर्राटे लेते मिले पुलिसकर्मी तो कप्तान को आया गुस्सा, किया निलंबित

ड्यूटी पर खर्राटे लेते मिले पुलिसकर्मी तो कप्तान को आया गुस्सा, किया निलंबित

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

बिजनौर। चेकिंग के दौरान ड्यूटी पॉइंट से दूर हटकर दूसरी जगह कुंभकर्णी नींद में खर्राटे लेते पाए गए दो पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा शनिवार की रात ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मियों की चेकिंग के आदेश जारी किए गए थे। चेकिंग के दौरान नूरपुर थाना क्षेत्र में पीआरवी 2443 पर तैनात मुख्य आरक्षी पूरन चंद्र और आरक्षी सुनील कुमार पीआरवी के रूट चार्ट बिंदु से दूर जाकर थाना नूरपुर क्षेत्र के चांगीपुर के पास स्थित आश्रम के भीतर आरंभ फरमाते हुए जमकर खर्राटे ले रहे थे।

See also  आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करने के लिए राशन डीलरों से सहयोग मांगा

चेकिंग की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गिराई गई कार्यवाही की गाज के अंतर्गत कप्तान ने दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी को जांच सौंप कर एसपी द्वारा कहा गया है कि मामले की जांच करते हुए 7 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रेषित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति उदासीनता और शिथिलता नहीं बरते। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

See also  फतेहपुर सीकरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.